अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

यूपी में एक और माफिया का आखिरकार अंत हो गया...योगी राज में रहते हुए यूपी में कई माफिया, गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी सुपुर्द-ए-खाक हो गए...फिर वो चाहे अतीक अहमद हो, संजीव जीवा हो, या फिर मुख्तार अंसारी...हालांकि कुख्यात माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई, लेकिन जेल में बंद मुख्तार की स्थिति से हर कोई वाकिफ था, जेल में बंद रहते हुए उसे भी पता था कि अब वो नहीं बच पाएगा, उसका अंत नजदीक है, और हुआ भी यही...हाल ये हुआ, मुलायम सिंह की सत्ता में फलने फूलने वाले और सपा की सह पर माफिया बनने वाले मुख्तार अंसारी को योगी राज में व्हीलचेयर पर ला दिया..चलने के लिए भी उसे दूसरो के सहारे की जरूरत पड़ने लगी...अंत से हुआ कि हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई और आज उसके शव को पुलिस प्रशासन और कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया, लेकिन इस दौरान मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की प्रशासन और अधिकारियों से तीखी बहस हो गई...जी हां अफजाल अंसारी की गाजीपुर के डीएम आर्यका अखोरी से नोंक झोक हो गई...दरअसल, डीएम आर्यका अखोरी ने अफजाल अंसारी से केवल परिवार के सदस्यों को ही कब्रिस्तान के अंदर ले जाने को कहा...इस पर अफजाल ने कहा कि अगर दूसरे लोग भी मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता...इस पर डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि मैं डीएम हूं, इसके लिए इजाजत नहीं ली गई है...अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे...इस पूरी नोंक-झोक का वीडियो भी सामने आया है...जिसमें अफजास अंसारी बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं...

हैरानी वाली बात ये रही कि गाजीपुर डीएम ने वहां मौजूद लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही, कहा अगर आप लोग मिट्टी देने में शामिल होंगे तो आप सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उसके बावजूद मुख्तार के समर्थक और उसे अपना मसीहा मानने वाले लोग उसे मिट्टी देने में शामिल हुए, बिना कोई परवाह किए...और क्या डीएम, क्या अधिकारी सब के सब वहां खड़े बेबस, लाचार की तरह ये सब देखते रहे...

गौरतलब है एक समय यूपी में अपराध का पर्याय रहे मोहम्मदाबाद के मुख्तार अंसारी की स्टोरी का द एंड हो गया...इस पूरे इलाके में मुख्तार की दो पहचान थी, कोई उसे रॉबिन हुड कहता था, तो किसी के लिए वो कुख्यात माफिया डॉन था...इसी दोहरी पहचान के बीच जिंदगी गुजारता हुआ मुख्तार अंसारी इस दुनिया से चला गया...आज जब उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था, तो हजारों की भीड़ मौजूद थी...इनमें से कुछ ऐसे लोग थे, जो उसके एहसानों तले दबे थे, तो कुछ ऐसी भी थे जिन्होंने उसकी दुश्मनी मोल ली थी...इन्हीं सबके बीच आज यूपी के एक और माफिया को दुनिया से रुखरत कर दिया गया...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.