मासुंदा तालाब में अज्ञात शव मिला
ठाणे : ठाणे शहर स्थित बाबा फालूदl के सामने नौका विहार के सामने मासुंदा तालाब में एक 60 वर्षीय मृतक व्यक्ति का शव तालाब में लाश पानी में तैरते हुए दिखाई दी। इसकी जानकारी जवाहर बाग अग्निशमन विभाग को मिलते ही तुरंत अग्निशमन विभाग ने इसकी जानकारी नौपाडा पुलिस व मनपा आपत्ति विभाग दिया। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल नौपाडा पुलिस व आपत्ति और अग्निशमन विभाग घटना स्थल पर पहुंच कर तालाब के भीतर से शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। नौपाडा पुलिस ने शव को जिला सिविल अस्पताल में भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि मृतक शव का शिनाख्त नहीं हुआ है।
रिपोर्टर : अब्दुल शैख़
No Previous Comments found.