राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जाती की श्रेणी के व्यक्तियो/परिवारो को पटटे देने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है

नागोरी : पूर्व में भी राज्य सरकार के द्वारा उक्त श्रेणी के परिवारो को पटटे वितरित किये गये थे। 
राज्य सरकार के द्वारा उक्त श्रेणी के परिवारों में पटटे से शेष रहे परिवारों को पुनः सर्वे करवाने हेतु निर्देशित किया गया है जिस क्रम में जिला अनूपगढ़ के चारो ब्लोको में दिनांक 27.11.2024 से 14.12.2024 तक ग्राम पंचायत बार कैंप आयोजित किये जा रहे है। आज पंचायत समिति अनूपगढ़ में ग्राम पंचायत 14 एपीडी में कंप आयोजित हुआ जिसमें घुमंतु पहचान पत्र के 21, पालनहार योजना के 03 व निशुल्क दवाई योजना के 18 आवेदन प्राप्त हुए। पचायत समिति श्रीविजयनगर में ग्राम पचायत 4 जे एस डी बुगीया में वोटर आईडी के 06. जाति प्रमाण पत्र के 06 घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र के 05, मूल निवास प्रमाण पत्र के 06 पालनहार योजना के 01 विकलांग पेशन योजना के 01 व निशुल्क दवाई योजना के 21 आवेदन प्राप्त हुए। पचायत समिति रायसिंहनगर में घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र के 01 एवं आवासहीन परिवारो को निशुल्क भूमी आवंटन के 14 आवेदन प्राप्त हुएं। पंचायत समिति घडसाना में ग्राम पंचायत 2 एमएलडी में कैंप का आयोजन हुआ जिसमें जाति प्रमाण पत्र का 1 आवेदन, घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र के 16 आवेदन, वृद्धा पेशन योजना का 2 आवेदन, विधवा पेंशन योजना का एवं निशुल्क दवाई वितरण किट के 19 आवेदन प्राप्त हुए। दिनांक 29.11.2024 को पंचायत समिति अनूपगढ की ग्राम पंचायत 74 जीबी, पचायत समिति रायसिहनगर की ग्राम पंचायत ठंण्डी, श्रीविजयनगर की ग्राम पंचायत 6 एपीडी एव पंचायत समिति घडसाना में ग्राम पंचासत 2 MLDA में कैंप का आयोजन होगा।

 

 

रिपोर्टर :  हेमंत कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.