फिरौती मांगने वाले को नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफतार
नैनीताल - हल्द्वानी पुलिस ने प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाले वालों को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अरुण कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अरुण कुमार पुत्र पुरन सिंह जो थानपुर पोस्ट डाबरी थाना फेजगज बिसौली जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है इस आरोपी ने बिश्नोई गैंग के नाम पर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी,एस एस पी मीणा के मुताबिक आरोपी पंजाब के होटल में नौकरी करता है, होटल में नौकरी से तंग आकर मोटा पैसा अपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर कमाने की फिराक में था इसी के चलते आरोपी ने यह कदम उठाया , पुलिस अरुण कुमार को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है, हल्द्वानी के रहने वाले सौरभ ने यूट्यूबर ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी थी इस तहरीर में बताया गया था उन्हें धमकी भरा एक खत मिला है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और इसके एवज में दो करोड़ रुपए की मांग की गई है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी और महज़ 12 घंटे में इस मामले के आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्टर : एम .सलीम.खान
No Previous Comments found.