विधिविधान पूर्वक पूजन अर्चन कर नीव में रखी गई मुहर्त की पांच ईंटे

नालछा :- सूरजकुंड स्वर्गधाम परिसर में सांसद निधि की 20 लाख की लागत राशि से बनने वाले सभागृह निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्राम के वरिष्ठजनों,निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और युवाओं की मौजूदगी में सर्वप्रथम सूरजकुंड स्वर्गधाम परिसर स्थित मंदिर में भोलेनाथजी एवं हनुमानजी महाराज का पूजन अर्चन किया गया और फिर महाआरती करने के पश्चात सभागृह निर्माण कार्य के लिए पूजन अर्चन कर विधिविधान पूर्वक नीव में मूहर्त की पांच इंटे रखी गई जल्द ही स्वर्गधाम परिसर में सभागृह बनकर आकार ले लेगा जिससे ग्रामवासियों को एक सौगात प्राप्त होगी इस दौरान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजूद थे।

रिपोर्टर : अशोक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.