विशेष कैंप का आयोजन किया गया l
नाल्चा : पहाड़ी एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम सूलीबर्डी जिला धार मे डाक विभाग के इंदौर मोफुंसील संभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम अंत्योदय दिवस के आयोजन मे आदरणीय पोस्ट मास्टर जनरल सुश्री प्रीती अग्रवाल मैडम की उपस्थिति मे डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम वासियो को उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया l जिसमे आधार नामांकन, अपडेशन, एवं 5 साल से काम उम्र के बच्चों का निशुल्क आधार बनाना, सुकन्या खाता खोलना, दुर्घटना बीमा के लिए विशेष काउंटर लगाए गए l ग्रामीणों द्वारा pmg मैडम का आदिवासी लोक नृत्य द्वारा स्वागत किया गया l गांव के सरपंच श्री प्रेमसिंह डावर, एवं पडोसी गांव पन्नाला के मुखिया श्री गोपाल गिरवाल जी के विशेष प्रयासों से दोनों गाओ को सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया l जिन्होंने 0-10 साल की गांव की सभी कन्याओ का खाते पोस्ट ऑफिस मे खोल दिए गए है, इस कैंप मे गांव के बुजुर्ग व्यक्ति का आधार मे फिंगरप्रिंट अपडेट किया जिसके कारण वे अब कही से भी AEPs के द्वारा अपना पैसा निकाल सकता है l सुकन्या एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा धारको को पासबुक का वितरण किया गया l दोनों गाओ के सरपंचो का एवं लोक नृत्य करने वाले आदिवासियों का फूलमाला से स्वागत किया गया l pmg मैडम द्वारा विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया जिसमे सुकन्या खाता, ippb खाता, ppf खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, एवं आधार अपडेशन इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी उक्त कैंप मे श्री प्रवीण श्रीवास्तव AD-2 इंदौर रीजन, श्री राजेंद्र व्यास AD-3 इंदौर रीजन, श्री ओमप्रकाश चौहान अधीक्षक, इंदौर मोफुंसील संभाग, यशवंत शर्मा, मैनेजर BPC इंदौर, श्री राकेश verma SDIP धार उत्तर, श्री मुकेश बोदड़े SDIP धार दक्षिण, कृतिका अरोरा, मैनेजर ippb शाखा धार उपस्थित थे l
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.