मध्य प्रदेश से पांच जिलों से जाएगा दिल्ली प्रतिनिधि मंडल
नालछा - राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 6 जनवरी से पंचायत से संसद 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन माननीय राष्ट्रपति एवं माननीय लोकसभा अध्यक्ष के संसद सदन के सेंट्रल हाल नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस आयोजन में धार जिले के नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत मियापुरा की आदिवासी महिला सरपंच श्रीमती ज्योति राठौड़ सम्मिलित होगी। आयोजन में देश के राष्ट्रपति एवं लोकसभा अध्यक्ष महिला सरपंच से संवाद करेंगे।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली द्वारा पंचायत से संसद 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला महिला सरपंच से संवाद करेंगी इसमें मुख्य रूप से विषय दिए गए हैं जिसमें संवैधानिक प्रावधान संसदीय प्रक्रिया भारतीय संविधान के बारे में मुख्य रूप से चर्चा करेंगे। इसी के साथ ग्रामीण विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत संबंधी चर्चा भी की जाएगी। साथ ही आयोजन में शामिल होने वाले सभी महिला सरपंचों को नई संसद भवन व परिसर का भ्रमण भी करवाएंगे।
नालछा के लिए गौरव का विषय
यह गौरव की बात है कि जिले के नालछा विकासखंड की महिला सरपंच को इस आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। मियां पुरा की सरपंच श्रीमती राठौर द्वारा अपने ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें चयनित किया गया है।निश्चित रूप से ग्रामीण परिवेश से दिल्ली स्तर के इस तरह के आयोजन में शामिल होने से उनके कार्यशैली में परिपक्वता आती है। पांच जिलों से जाएगा प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत के सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि दिल्ली के सेंट्रल हाल में होने वाले इस आयोजन में मध्य प्रदेश के 5 जिलों से प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा जिसमें धार सहित झाबुआ, खरगोन, नरसिंहपुर व उज्जैन जिला शामिल है।
पूर्व में हो चुकी है सम्मानित
नालछा जनपद पंचायत के सीईओ संदीप डावर ने बताया कि नालछा से मियांपुरा सरपंच और दिल्ली जाने का अवसर मिला है। निश्चित रूप से नालछा जनपद के लिए यह बड़े सौभाग्य का अवसर है। सरपंच श्रीमती राठौर पूर्व में भी जिला स्तर व प्रदेश स्तर में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित हो चुकी है। जैसे ही सरपंच श्रीमती राठौर का दिल्ली के लिए नाम था ही हुआ है। जनपद स्तर पर उन्हें वहां भेजने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह पूर्वक उन्हें यहां से दिल्ली आयोजन में जाने के लिए विदाई दी जाएगी। इधर ग्राम पंचायत मियापुरा में भी इसकी खबर लगते ही उत्साह का माहौल है।
आदिवासी महिला सरपंच का हुआ है चयन
आयोजन में आदिवासी महिला सरपंच के नाम मांगे गए थे। इसलिए नालछा विकासखंड से आदिवासी महिला सरपंच के रूप में श्रीमती राठौर पहुंचेगी श्रीमती राठौर के द्वारा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किए गए साथ ही आदि आदर्श योजना सहित ग्राम पंचायत की योजनाओं का विगत 2 वर्षों में बेहतरीन तरीके से क्रियानवयन किया गया शिक्षित होने के साथ बोलने की कार्यशैली भी बहुत ही अच्छी होने के कारण इनका चयन किया गया।
रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.