कुंदा ग्राम में कई विकास कार्य की शुरुआत

नालछा - विधायक कालू सिंह ठाकुर ने 1.50 करोड़ की लागत से  कुंदा ग्राम में कई विकास कार्य की शुरुआत की। विधायक कालू सिंह ठाकुर के विशेष प्रयासों से  ग्राम कुंदा में लगभग 1.5 करोड़ रु की लागत से कई कार्य स्वीकृत हुए जिसमें रु 47 लाख की लागत के सुशासन भवन का किया भूमिपूजन संपन्न हुआ। सुशासन सप्ताह कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा मध्यप्रदेश में 437 करोड़ की लागत से स्वीकृत ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवनों)  का वर्चुअल भूमि पूजन हुआ एवं इसी परीक्षेप में ग्राम कुंदा, उमरिया, फ़रसपुरा और भगवानिया में नवीन पंचायत भवनों का भूमि पूजन किया गया।ग्राम पंचायत कुंदा में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा धरमपुरी क्षेत्र के विधायक श्री कालू सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर,अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमि पूजन किया,सर्वप्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के चित्र एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर नमन किया। सरपंच राहुल बुंदेला एवं कई ग्रामीणों ने विधायक  ठाकुर का माला पहनाकर स्वागत किया। वही उपसरपंच ने गुजरी मंडल अध्यक्ष करण काहिर का स्वागत किया। विधायक ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है। इस पंचायत में आज इस भवन के निर्माण कार्य की नींव रखी गयी है और जल्द ही इसका निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा की क्षेत्र की ग्रामीण जनता का अपने काम के लिए विकासखंड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस पंचायत भवन में मिनी ब्लॉक जैसी सुविधा मिलेगी। जिसमें पंचायत स्तर में आने वाली लगभग सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिसमें विधायक के साथ नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष करण काहिर,जिसमें पंचायत के युवा सरपंच राहुल बुंदेला,उपसरपंच E अधिकारी सोलंकी एस डी ओ गौरव डावर, सी ओ अग्रवाल मैडम एवं संरपंच संघ अध्यक्ष चैन सिंह,दूधी सरपंच दीपक भाई,सुंदरैल सरपंच धर्मेंद्र कुमार पनधानिया सरपंच प्रकाश कुमार बिखरोंन सरपंच पुरण सिंह ओसारी उपसरपंच शिव पटेल, दयाल स्वामी,नानूराम सीताराम,मुकेश,लंकी बाई उपस्थित हुवे।संचालन धामनोद के पार्षद विष्णु कर्मा ने किया। टीवी के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  डॉ मोहन यादव जी का संदेश दिखाया।इस अवसर पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।विधायक मीडिया प्रतिनिधि निलेश माहेश्वरी ने बताया कि इसी के साथ कुंदा में विधायक ठाकुर के अथक प्रयासों से 24 लाख रु से ग्रेवल मार्ग,18 लाख रुपए से पुलिया,42 लाख रुपए से आर एम एस ओर सह रिटेनिंग वॉल भी स्वीकृत करवाए। ओर बताया की विधायक जी अपनी विधानसभा में जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रकार के निर्माण करवा रहे है। ओर यह क्रम यूंही चलता रहेगा।

रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.