स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया स्वच्छता अभियान
नालछा : मां चौंसठ योगिनी बावन भैरव माता मंदिर जीरापुरा धाम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा संदीप डावर के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत जीरापुरा सरपंच कैलाश मावि के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत शपथ भी ली गई अभियान के अंतर्गत जीरापुरा धाम के परिसर और घाटों की साफ सफाई की गई साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान नालछा जनपद सदस्य पवन कुशवाह,विधायक प्रतिनिधी डॉक्टर महेश यादव,जनपद पंचायत नालछा स्टाफ से प्रमुख रूप से खंड पंचायत अधिकारी अंबाराम सोलंकी, जीरापुरा सचिव अंतर परमार,पवन कुशवाह,पवन शर्मा,संतोष सोनगरे,अंतर सिंह जिराती,रोजगार सहायक मोतीलाल कटारे,दिनेश भुरिया , गंगाराम,राज़ेश,राजु पटेल,एवं मोबिलाइज कनेरसिह मेघापुरा , प्रकाश पटेल ,मंदिर समिति से कैलाश कायत,रमेश मालिवाड़,अजय बघेल,भारत मावि आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.