पति मना करता था और पत्नी शराब पीती थी

ग्राम चोर बावड़ी पुरा में पति मना करता था और पत्नी शराब पीती थी

इसी बात को लेकर पति ने शराब की आदी पत्नी को मौत के घाट उतारा

पत्नी की हत्या कर खाट पर सुलाकर पति फरार हो गया

तीन दिन बाद दामाद के घर आने पर पत्नी की मौत की मिली जानकारी

नालछा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपी पति को किया गिरफ्तार भेजा जेल


नालछा- थाना अंतर्गत ग्राम चोर बावड़ी में पत्नी को शराब पीने का शौक था इसी बात को लेकर पति हमेशा परेशान था और पत्नी को शराब पीने का मन करता था लेकिन इसके बावजूद भी पत्नी ने शराब पीना बंद नहीं किया इसी को लेकर 19 फरवरी को रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद मृतक पत्नी को खाट पर सुलाकर घर का दरवाजा बाहर से बंद करके पति फरार हो गया था उसके तीन दिन बाद 22 फरवरी को कमरे में पत्नी की मौत की जानकारी पुलिस को मिली थी तब से पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई थी इस हत्या के मामले में नालछा पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी के मौत के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है

 

नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम चोर बावड़ी पुरा मे रामी बाई पति राधेश्याम उम्र 50 साल जाति भील शराब पीने की आदी थी, आरोपी पति उसे शराब करने से मना करता था 19 फरवरी की रात में भी मृतक पत्नी ने शराब पी थी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था और आरोपी पति राधेश्याम ने पत्नी के गले पर पैर रखकर दोनों हाथों से गर्दन घुमा दी जिससे गर्दन टूट गई थी उसके पश्चात आरोपी ने पत्नी के सर पर डंडा मार कर उसकी हत्या कर दी हत्या के बाद मृतक पत्नी को खटिया पर सुला कर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया

मृतक पत्नी का शव 3 दिन तक कमरे में बंद रहा
दामाद ने आकर मौत की जानकारी दी

हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया था लगातार तीन दिन तक कमरे में पत्नी का शव पड़ा रहा इस बीच 22 फरवरी को इनका दामाद घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खोला तो अंदर मृत अवस्था में पत्नी को देखकर नालछा पुलिस को इस बात की सूचना दी पुलिस ने अपराध क्र.59/24, धारा 302,201 भादवि में मर्ग कायम कर इस मामले में जांच शुरू कर दी थी

24 घंटे में नालछा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि इस हत्या के मामले के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर जहां शुरू की गई थी इसी के चलते 24 घंटे में हमने इस मामले में पत्नी की हत्या करने पर आरोपी पति राधेश्याम पिता बन्डु जाति भील निवासी ग्राम चोर बावड़ी पुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय  में पेश कर जेल भेज दिया है.

नालछा से अशोक मिरदवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.