कुएं में मिली युवक की लाश परिजनों ने जाता है हत्या की आशंका
नीमच : नीमच 4 जनवरी शहर के नीमच सिटी थाना क्षेत्र में मनासा रोड स्थित श्मशान के सामने कुएं में एक युवक का शव मिला जिसकी सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे शव को कुएं से निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम हुआ शव को देख परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाता है इसके बाद शव को एंबुलेंस में लेकर जिला अस्पताल से सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे जहां विरोध प्रदर्शन कर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सोफा एएसपी सिसोदिया ने मामले में हत्या के एंगल से भी जांच करने का अशवशन दियाशव का शिनाख्त विष्णु पिता मांगीलाल रेगर निवासी रिटायर्ड कॉलोनी धनेरिया रोड बधाना के रूप में हुई है जोकि एचडीएफसी बैंक नीमच में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य करता था मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव बाहर निकाला उसकी मौत को लेकर पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटी
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.