नेपाल में अचानक झटके खाकर जमीन से टकराकर पलटा विमान

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बहुत ही गंभीर घटना हो गयी जिसमे एक विमान क्रैश हो गया ये विमान 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा था. विमान टेक ऑफ के दौरान जमीन पर फिसला और देखते ही देखते उसमें आग लग गई और इस विमान में यार्ता कर रहे यात्रिओ में 18 यात्रिओ की मौत हो गयी जिसमे एक पायलट को रेस्क्यू किया गया है.

खबर के मुताकिब पता चला है कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था और अचानक जहाज पलटा और झटके खाने के बाद जमीन से टकरा गया और उसके बाद प्लेन रनवे के पूर्वी तरफ एक खाई में गिर गया. देखा जाए तो ये नेपाल में पहला विमान हादसा नहीं हुआ है इससे पहले भी नेपाल में बहुत विमान हादसे हुए है ऐसे में ये बड़ा सवाल उठता है की आखिर क्यों नहीं नेपाल रोक पा रहा अपने विमान हादसों को आगे जानेंगे की नेपाल में कब कब विमान हादसे हुए है.

आखिर क्यों नहीं थम रहे नेपाल में विमान हादसे:-

नेपाल में हुआ ये विमान हादसा ये पहली बार नहीं है और न ही ये नै बात है ऐसी कई विमान की घटनाये नेपाल में पहले भी हो चुकी है.

पिछले साल जनवरी में ही नेपाल में बड़ा विमान हादसा हो गया था जिसमें 72 लोग मारे गए थे .

मई 2022 में भी एक विमान हादसा जिसमे 22 लोग मारे गए थे. विमान पोखरा से जोसमोस जा रहा था और तभी क्रैश कर गया.

मार्च 2018 में भी एक बहुत बड़ा विमान हादसा  हुआ था जिसमें 51 लोग मारे गए थे. विमान बांग्लादेश से नेपाल आ रहा था जिसमे ये दुर्घटना होने से विमान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और विमान में बैठे यात्रिओ की मौत हो गयी.

देखा जाये तो नेपाल अपने बढ़ते विमान हादसे को रोक नहीं पा रहा है जिसकी वजह से इसका खामियाजा विमान में बैठे यात्रिओ को चुकाना पड़ रहा है जिसमे ना जाने कितने ही यात्रिओ की मौत हो जाती है और कितने ही लोग अनाथ और बेसहारा हो जाते है. इस बढ़ते विमान हादसे पर नेपाल सरकार को सोचने की ज़रूरत है और विमान में आ रही खामिओ को पूरा करने की ज़रूरत है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.