इण्डिया इण्टरनेशनल सेंटर में विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

नई दिल्ली :  किसान नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष, गांव किसान उन्नयन के पी सिंह ठैनुआं को वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट महान शिक्षाविद् प्रौफेसर पीबी शर्मा  द्वारा इण्डिया इण्टरनेशनल सेंटर में विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर " कृषि विज्ञान ऐम्बैस्डर " आमंत्रित किया गया। जिसमें युवाओं की राष्ट्र निर्माण व आर्थिक विकास में युवाओं के कौशल की भूमिका पर चर्चा हुई, वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट (डब्ल्यू-एएचईएडी) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किलिंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में NAAC और NBA के चैयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। सम्मानित अतिथियों में AICTE के चैयरमैन प्रोफेसर टीजी सीतारम, एआईयू के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल और भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के अध्यक्ष (दिल्ली अनुभाग) इंजीनियर प्रदीप चतुर्वेदी शामिल थे। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्रवाई का आह्वानW-AHEAD के प्रेसिडेंट प्रोफेसर पीबी शर्मा  ने सम्मानित सभा का स्वागत किया और विश्व युवा कौशल दिवस के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा प्रदाताओं, उद्योग जगत के नेताओं और कॉर्पोरेट संस्थाओं से युवाओं को कौशल और शांति, सद्भाव, प्रगति और स्थिरता के प्रति उन्मुख मानसिकता के साथ सशक्त बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। प्रोफेसर पीबी शर्मा  ने भारत की नवीन क्षमता और तेजी से विकसित हो रही दुनिया में इसके द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर प्रकाश डाला। पर। साथ ही इस अवसर पर उन उत्कृष्ट युवा उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भारत को गौरवान्वित किया है। इससे पहले  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश टैक्निकल यूनिवर्सिटी के के पूर्व वाइस चांसलर व सुन्दर दीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर रहे प्रौफेसर डॉ आर के खंडाल  ने , UAN-HABITAT के सीनियर एडवाइजर डॉ मार्कण्डेय राय , पूर्व महानिदेशक, CPWD प्रभाकर सिंह  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की थी और विश्व युवा कौशल दिवस 2024 पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। किसान नेता व गांव किसान उन्नयन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी सिंह ठैनुआं का मानना है कि बिना देश के 2047 के विकसित भारत लक्ष्य में युवाओं की भूमिका अहम होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महत्वपूर्ण विचार रखने हाथरस जनपद के सादाबाद के किसान नेता धर्मेंद्र चौधरी  व कौमनवैल्थ 2010 के प्रतिभागी व ब्रौंज मैडल जीतने वाले पहलवान देवा पहलवान पहुंचे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.