शहर के ऊपर नगर नीमच सिटी में मकर संक्रांति पर्व पूर्ण धार्मिक आस्था और निष्ठा के साथ मनाया गया

नीमच : शहर के ऊपर नगर नीमच सिटी में मकर संक्रांति पर्व पूर्ण धार्मिक आस्था और निष्ठा के साथ मनाया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर गौ माता को हरे चारे और घास  का भोजन कराया गया। नीमच सिटी में पुरानी परंपरा के अनुसार जगन भैया के मंदिर पर दरिद्र नारायण गरीबों को मीठे गुलगुलों का भोजन कराया गया। ज्ञात रहे नीमच सिटी में उक्त परंपरा वर्षों से चली आ रही है जिसका निर्वहन किया जा रहा है। नीमच सिटी में मकर संक्रांति पर्व हमेशा की तरह 14 जनवरी को ही मनाया जाता है। आज भी प्रातः से गरीबों को वितरण किया गया। उक्त आयोजन नीमच सिटी के मुख्य चौराहा के पास हुआ।उक्त आयोजन आमजन के सहयोग से किया जाता है। नीमच सिटी के वरिष्ठ गोपाल चक्की वाले लालचंद कोटी फोड़ा, कमल चौरसिया राजू पान वाले अनिल बैरागी अज्जू चौरसिया रम्मू सोनी, भगवान लाल लखोटिया सोनू पोरवाल हुसैनी भाई बोहरा चंद्रशेखर तिवारी चंदू भैया पंडित आदि का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त जानकारी कमल चौरसिया राजू भाई पान वाले ने दी।
रिपोर्टर : महेश सुथार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.