एक ही कार्यक्रम में दोनो मुख्यमंत्रियों के अलग- अलग पहुंचने पर, आरजेडी ने की आलोचना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हाजीपुर में एक कार्यक्रम में एक साथ पहुंचें. बता दें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का ये निजी कार्यक्रम था. जिसमें बिहार के दोनो मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.. लेकिन नीतीश कुमार के कार से आने और सम्राट चौधरी के हेलीकॉप्टर से उतरने की तस्वीरों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. इस बीच आरजेडी ने आरोप लगाया है कि, ये CM के पावर को कम करने की साजिश है. बता दें कि, हाजीपुर में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के निजी कार्यक्रम में दोनो मुख्यमंत्री के अलग - अलग पहुंचने पर आरजेडी खूब तंज कस रही है.
विधायक मुकेश रोशन ने भी लगाया आरोप
आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार नीतीश कुमार की राजनैतिक हैसियत को कम करती जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीएम को हाईजैक कर लिया है. आने वाले समय में कहीं नीतीश को पैदल न कर दे बीजेपी.
पीएम के पैर छूने पर भी हो रही टिप्पणी
नीतीश जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के एक बार नहीं तीन बार पैर छूने की कोशिश कर चुके है, उनकी इस हरकत पर भी आरजेडी और तेजस्वी लगातार नीतीश की टिप्पणी करते रहते है.
एक कार से तो एक हैलिकॉप्टर से पहुंचा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हाजीपुर में आयोजित जेडीयू के एक कार्यक्रम में पहुंचे। नीतीश कुमार कार से आए, लेकिन सम्राट चौधरी ने हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं इस बात पर आरजेडी ने सवाल उठाए हैं। आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर नीतीश कुमार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।
No Previous Comments found.