एक ऐसा देश जहां सरकार के पास हर घंटे जाता है फोन का स्क्रीनशॉट

नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है जहां लोगो पर तानाशाही का अलग ही आलम है. यहां लोगो को जरा जरा सी बातों पर सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है. इसको समझने के लिए आइए बहुत दूर नहीं जाते है, देश के इंटरनेट की ही बात कर लेते है, कुछ रुपये खर्च करके आपको भारत में आसानी से इंटरनेट मिल जाता है.  बस इतना सा फर्क है कि, कहीं कम खर्च पर तो कहीं ज्यादा खर्च पर इंटरनेट मिलता है, लेकिन कुछ जगहों पर इंटरनेट का एक्सेस चुनिंदा लोगो को ही मिल पाता है. जी हां ये सच है हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया की, जहां इंटरनेट का एक्सेस सिर्फ कुछ हजार लोगों तक ही सीमित है.  

I Reward Myself Every Time I Avoided Using My Phone Around My Kids -  Business Insider

आजकल के टाइम में दुनियाभर में इंटरनेट, स्मार्टफोन और AI की धूम है, एक मिनट भी लोग बिना इंटरनेट के रह नहीं पाते है, और जरा सोचिए अगर आपको ये पता चले, की एक ऐसा भी देश है, जहां सेंसरशिप का आलम ये है कि किसी भी जानकारी का बाहर आना नामुमकिन है.  

Coding a whole web app ONLY using my Phone.

इस देश में सिर्फ कुछ हजार लोगों को ही दुनियाभर के इंटरनेट का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा दूसरे लोगों को एक डोमेस्टिक इंट्रानेट का एक्सेस है.  इस इंटरनेट को Kwangmyong नाम दिया गया है. यहां एजुकेशन से लेकर न्यूज तक सब सरकार के कंट्रोल के साथ लोगों तक पहुंचाई जाती है  लोगों को इस इंट्रानेट पर भी सर्विलांस का सामना करना पड़ता है. सरकार लोगों की सभी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखती है.  Kwangmyong पर भी लोगों को मॉनिटर किया जाता है, जिससे उन्हें देश के बाहर की जानकारी ना मिल पाए. सरकार ये सब कुछ अपनी विचारधारा को बनाए रखने के लिए करती है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.