अब सस्ते jio रिचार्ज प्लान पर भी मिलेंगे OTT प्लेटफॉर्म्स फ्री
PRATIBHA...
आज की टेक्नोलॉजी से भारी दुनिया में हर कोई मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता हैं. रिलायंस jio कंपनी अपने नए रिचार्ज प्लान्स को लांच भी करती रहती हैं.वही अगर बात करे स्मार्टफोन यूजर्स की तो हर यूजर्स को अलग अलग प्लान की जरुरत होती हैं.ऐसे में कुछ यूजर्स को अधिक डेटा की जरुरत होती हैं तो वो अधिक डेटाऔर लॉन्ग वैलिडिटी वाले डेटा का रिचार्ज करते हैं तो वही किसी स्मार्टफोन यूजर्स को डेटा की कम जरुरत होती हैं तो वो कम डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग के साथ कम दाम वाले प्लान्स का रिचार्ज करते हैं.
बता दे की कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो एंटरटेनमेंट के लिए OTT और डेटा वाले रिचार्ज प्लान्स को अपनाते हैं, लेकिन सब्सक्रिप्शन से जेब खाली हो जाती हैं. तो ऐसे यूजर्स के लिए jio ने कम दाम में OTT प्लेटफार्म का ज्यादा मजा देने की तैयारी कर ली हैं.
कम दाम में ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स देने वाला रिचार्ज
जी हां यहाँ jio के 175 रुपये के 28 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की बात हो रही हैं. जिसमे यूजर्स 10 फ्री OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा ले सकेंगे . बता दे की,रिचार्ज प्लान यूजर्स को Jiocinema premium, chaupal, Zee5, discovery+ , sony liv जैसे और अन्य 4 फ्री प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता हैं.
No Previous Comments found.