गरीबों को हक दिलाने को लेकर युवा नेता अजहर इस्लाम निकालेंगे पदयात्रा
पदयात्रा का शुभारंभ कल जानकी नगर गांव से किया जाएगा
पाकुड़ - गरीबों के हक दिलाने को लेकर आजसू पार्टी निकालेगी पदयात्रा आजसू पार्टी के युवा नेता अजहर इस्लाम ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।इस पदयात्रा के माध्यम से आजसू पार्टी के पाकुड़ विधानसभा प्रभारी और पदाधिकारी द्वारा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पदयात्रा और जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा युवा नेता अजहर इस्लाम ने कहा कि पिछले चुनाव के दरमियान वर्तमान विधायक ने जनता से कई वादे किए थे लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। पदयात्रा के माध्यम से आजसू पार्टी पूरे नहीं हुए उन वादों से जनता को अवगत कराने का काम करेगी। झूठे वादों के सहारे सत्ता तक तो पहुँच गई लेकिन इन पांच सालों में जनता के बीच अपने होने का एहसास भी नहीं करा पाई है। गरीबों को हक दिलाने और गरीबों की समस्याओं से अवगत होने के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम ने यह भी बताया युवा आजसू की ओर से आठ सितंबर को नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में किया जायेगा. आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया जाएगा. इसमें राज्य के अलग-अलग जिलों के युवा पहुंचेंगे.कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. युवा आजसू और अखिल झारखंड छात्र संघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. सभा के माध्यम से युवा सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करेंगी। मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहसिन अली समाजसेवी मजहर इस्लाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
संवाददाता - पंकज भगत
No Previous Comments found.