आउटरीच कार्यक्रम के तहत की गई जागरूक
पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर नब्बे दिवसीय आउटरीच सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा इस उपरान्त जिदातो गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में छात्र छात्राएं के बीच विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। पीएलवी कमला राय गांगुली ने शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वहीं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान पाकुड़ प्रखंड के गांव पियादापुर पंचायत हिरंदनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों प्राधिकार से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता समेत साइबर ठगी जैसे फर्जी कॉल से बचने , बीमार होने से झाड़ फूक जैसे अंधविश्वास से बचने,जादू टोना जैसे कुप्रथा से बचाव को लेकर जागरूक की गई। मौके पर पीएलवी याकूब अली, सायेम अली, मैनुल शेख उपस्थित रहे । जेल में बंदियों को कानूनी सहायता को लेकर जिला प्राधिकार से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने उनके कानूनी अधिकारों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दिन शेख, सहायक गंगाराम टुडू, उत्पल मंडल उपस्थित रहे।साथ ही मध्यस्थता केंद्र में मेडिएटर राजीव कुमार झा समीर कुमार मिश्रा, कौशिक कुमार,सबरूद्दीन शेख उपस्थित होकर लोगों को आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम में प्रकाश डालते हुए जागरूक किया।
रिपोर्टर : पंकज भगत
No Previous Comments found.