नव वर्ष के अवसर पर प्रीमियर लीग हुआ आयोजन

पाकुड़  :  नव वर्ष के शुभ अवसर पर पाकुड़ नगर के वार्ड नंबर 11 के कैलाश नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कैलाशनगर प्रीमियर लीग के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेत्री सह निवर्तमान पार्षद मोनिता कुमारी ने फीता काट कर टूर्नामेंट का शुरुआत किया ।कैलाशनगर प्रीमियर लीग प्रत्येक  वर्ष नए साल के उपलक्ष पर दो दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है  जिसमें कुल आठ  टीमें हिस्सा लेती है जो कि पांच पांच ओवर का खेल होता है इस खेल में गुमानी,कोटालपोखर सहित पाकुड़ प्रखंड की टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होते हैं.मोनिता कुमारी ने फीता काटने के उपरांत अपने अभिवादन में सभी टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि हमारे झारखंड के ही खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है जो पूरे विश्व में विख्यात है इस लिए मन लगा खेलें और जिले सहित राज्य का नाम रौशन करें। साथ ही कैलाशनगर प्रीमियर लीग आयोजित करता को भी शुभकामनाएं दी।

 

रिपोर्टर : पंकज भगत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.