विधायिका निसात आलम ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा लोगों की समस्याओं से हुई रूबरू
पाकुड़ : सोमवार को पाकुड़ विधानसभा विधायिका निसात आलम ने सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत संग्रामपुर के हरूपाड़ा, नसरुपाड़ा, कुमारपुर, रानीपुर टोला, कुलपाहाड़ी, जोगीगडिया, नरोत्तमपुर आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। निसात आलम ने अपने संबोधन कहां की पाकुड़ विधानसभा से चुनाव में हमें प्रचंड वोट से जीत दिलाने में आपकी बहुत बड़ी भागीदारी है यहां तक की अपने झारखंड में सबसे ज्यादा वोटो से जीता कर इतिहास रचने का काम किया है। जिसके लिए हम आपको तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और आपने जो प्यार, स्नेह, समर्थन विश्वास जताने का काम किया है उसके लिए हम आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगी। पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जब भी रांची से अपने आवास आते थे तो क्षेत्र का भ्रमण करते थे और लोगों की समस्या से रूबरू होते थे मैं भी उन्हीं के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए जब भी आवास आती हूं तो किसी न किसी क्षेत्र में आप लोगों का स्नहे - प्यार, सुख - दुख बांटने आपके समक्ष चली आती हूं। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसरुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, देबू विश्वास, रामविलास महतो, मिरर्जाहान विश्वास, जलालुद्दीन शेख, सोफिक सेख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर : पंकज भगत
No Previous Comments found.