इटको पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम हुआ संपन्न
पलामू : नाव बाजार प्रखंड में आज आपकी योजना आपकी सरकार इटको पंचायत से समापन किया गया आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम को शुरुआत करने से पहले इटको पंचायत के मुखिया जोहरा बिबी नावबाजार आंचल अधिकारी नाव बाजार उप प्रमुख खुर्शीद आलम मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी सफिर आलम ने संचित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरूआत किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार में इटको पंचायत के सभी लाभार्थियों को ऑन दिया स्पॉट ऑनलाइन काम किया गया। स्टॉल सभी प्रकार का जैसे मनरेगा, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, राशन कार्ड अनेक प्रकार के स्टोर लगाकर सभी को ऑन दिया स्पॉट कामों को निपटारा किया गया।
मौके पर उपस्थित राहुल दुबे, सतनारायण सोनी, सत्येंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, दिनेश विश्वकर्मा, अरिज आलम, निर्मल यादव एवं प्रखंड के सभी कर्मचारी पदाधिकारी गण उपस्थित है।
रिपोर्टर : मिथिलेश
No Previous Comments found.