विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए किए जा रहे हैं कार्य : विधायक डॉ. मेहता

पलामू : गुरुवार को पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने पांकी प्रखंड के सगालीम पंचायत के परसिया गांव स्थित सगालीम - परसिया गांव को जोड़ने वाली कलोलवा नाला पर पुल निर्माण का आधारशिला रखा। विधायक डॉ. मेहता ने विधित तरीके से पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर पुल निर्माण का शिलान्यास किया। कलोलवा नाला पर पुल निर्माण का शिलान्यास समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को गर्मजोशी के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया। मौके पर विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि कलोलवा नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से सगालीम - परसिया गांव की दूरी कम जाने के साथ दर्जनों गांवों का आवागमन करने में सहूलियत होगी। कलोलवा नदी पर पुल निर्माण की मांग लंबे अरसे से किया जा रहा था। लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई काम नहीं किया। कहा कि जब उन्हें संज्ञान में मामला आया तो तत्काल एक महीने के अंदर पुल निर्माण का स्वीकृति कराने का काम किया हूं। विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के जनता से किए गए वादे को पूरा किया जा रहा है। विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। शहर से लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र तक लोगों की आवश्यकता अनुसार विकास योजनाओं को पूरा किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पूर्व विधायक बिट्टू सिंह विकास विरोधी हैं। वे विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का काम करते हैं। कहा कि पूर्व विधायक ने पांकी विधानसभा क्षेत्र में सौ करोड़ से अधिक की योजना की ठेकेदारी लेकर अभी तक कार्य को शुरू नहीं किया है। पूर्व विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पूर्व विधायक बिट्टू सिंह विकास कार्यों में अड़चन डालने का काम करते हैं। ठेकेदारी को लेकर पूर्व विधायक बिट्टू सिंह हाई कोर्ट में केस कर विकास कार्य को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक चाहे जितना भी विकास कार्य रोकने का प्रयास कर ले, लेकिन उनके मंसूबे को कभी यहां की जनता उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। पांकी की जनता बाप - बेटे की घटिया राजनीति को पूरी तरह से समझ चुकी है। एक सवाल के जवाब में विधायक डॉ. मेहता ने कहा है कि पूर्व विधायक बाप - बेटे दोनों मिलकर पांकी विधानसभा को लूटने का काम किया है। ठेकेदारी के नाम पर पैसा लूट गया है। पूर्व विधायक द्वारा बनाए गए कई पुल - पुलिया जर्जर और ध्वस्त हो गया है। विकास के नाम पर पूर्व विधायक ने विनाश का कार्य किया है। यही कारण है कि अभी भी पांकी विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हो पाया है। विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। लोगों तक सरकारी लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करना है। जनता का आशीर्वाद बना रहा तो पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल होगा। मौके पर सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति, सतन कुमार, विजय सिंह, अशोक मांझी, सुरेंद्र राम, नितेश कुमार, विशाल कुमार, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, रामचंद्र राम, चंदन कुमार, चीना राम, रोहित सिंह, जयराम, अरविंद सिंह, निर्मल प्रजापति, दिलीप साव, सरयू चौहान, शिवा कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, जयकिशोर ठाकुर, पंकज कुमार चंद्रवंशी आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : अमित शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.