पांकी में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर भव्य समारोह, विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने किया माल्यार्पण

पांकी : पलामू जिले के पांकी प्रखंड स्थित इमली चौक पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर नाई समुदाय द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष बच्चन ठाकुर ने विधायक का माला और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. मेहता ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान समाजसेवी और जननेता बताया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन सादगी, ईमानदारी और संघर्ष का प्रतीक है, जो आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, स्वर्गीय रामवृक्ष ठाकुर को भी याद किया गया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मिंटी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि ललित सिंह, नाई महासभा के उपाध्यक्ष अमलेश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, रंजय ठाकुर, विजय ठाकुर, साधु मांझी, शिवकुमार यादव, और विधायक मीडिया प्रभारी कार्तिक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष बच्चन ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि नाई समुदाय विधायक के साथ हमेशा खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर कर्पूरी ठाकुर के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

इस आयोजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक समारोह में बदल दिया, जहां उनके आदर्शों और विचारधारा को नमन किया गया।

रिपोर्टर : अमित शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.