विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने तरहसी में छात्र - छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण

तरहसी , मेदिनीनगर :  पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में विभिन्न विद्यालय के छात्र - छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। इसके पश्चात विधायक डॉ मेहता ने दीप प्रज्वलित कर साइकिल वितरण समारोह का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि साइकिल मिल जाने से अब बच्चों को स्कूल आने जाने काफी सुविधा होगी। विधायक डॉ.  मेहता ने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी, ताकि इस प्रखंड के बच्चे डिग्री कॉलेज तक अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। विधायक ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और क्षेत्र का नाम रोशन करने की सलाह दी। मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, बीडीओ,तरहसी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार सिंह, बीईईओ  परमेश्वर साहू , मुखिया सुजित भुइयां, पायनियर पांडे,समेत काफी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद थे।

रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.