तकिए को सालों साल तक करना है यूज, तो अपनाएं ये टिप्स

OJASHWI..

कई लोग कॉटन या अन्य फैब्रिक के बजाय फोम वाले तकिए का यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं. आज के समय में यह इसलिए भी चलन में है क्योंकि फोम वेटलेस होता है और इसपर सोना बेहद आरामदायक होता है. वहीं, अगर इसकी अच्छी देखभाल न की जाए, तो यह जल्दी खराब भी होने लगते हैं. इसमें आपको कुछ सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी होता है.  तो ऐसे में आज हम आपको बतायेगें की किन तरीके से आप फोम वाले तकिए को सालो साल तक नए जैसा कर सकते है.

मल्टीपल कवर रखें 
अपने तकिए के लिए आपको एक से ज्यादा कवर रखने की जरूरत है, ताकि एक गंदा हो तो उसे धोएं और कुछ दिनों के लिए उसमें दूसरे कवर को लगा दें. ऐसा करने से फोम वाले तकिए पर धूल और पसीने नहीं जमेंगें और यह लंबे समय तक चलेगा. 

तकिए को सीधा रखें 
अपने पिलो को हमेशा सीधा रखें बेज पर. पिलो को कभी मोड़े नहीं और न ही उससे खेले. ऐसा करने से आपकी पिलो लंबे समय तक रहेगी सही.

हफ्ते में एक बार धूप दिखाए 
अपनी पिलो को हफ्ते में एक बार धूप जरूर दिखाए. ऐसा करने से पिलो से नमी दूर होगी और पिलो में बदबू नहीं आएगी. बता दें कि, जब पिलो में नमी नहीं रहेगी तो आपकी तकिया लंबे समय तक यूज कर सकते है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.