प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया"

OJASVI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने एक घंटे 7 मिनट के अपने भाषण में अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की और प्रवासियों पर चर्चा की। बता दें जब प्रधानमंत्री के न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम पहुंचते ही हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान मोदी के स्वागत में पहले अमेरिका का राष्ट्रगान और फिर भारत का राष्ट्रगान भी हुआ। इसके बाद मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। 

"अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया"   

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- "अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया।" मोदी ने कहा, "इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है।" इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे 3 बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए। 

 
 अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया- पीएम मोदी 

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं सीएम भी नहीं था और न ही पीएम था, तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था।" उन्होनें आगे कहा, अगला ओलिंपिक USA में है। जल्द ही भारत भी ओलिंपिक का साक्षी बनेगा। हम 2036 मेजबानी के लिए प्रयास कर रहे हैं। 

हम सूरज की तरह रोशनी देने वाले हैं- मोदी 
खेल, बिजनेस या मनोरंजन, भारत बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र है। IPL दुनिया की टॉप लीग्स में है। फिल्में धूम मचा रही हैं। पीएम ने आगे कहा, भारत की मानसिकता दुनिया में दबाव नहीं, प्रभाव बनाने की है। हम आग की तरह जलाने वाले नहीं, सूरज की तरह रोशनी देने वाले हैं। हम विश्व पर दबदबा नहीं, बल्कि समृद्धि में सहयोग देना चाहते हैं।
 
मोदी ने नेपाल और फिलिस्तीन के लीडर्स के साथ की बैठक 

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नेपाल के PM केपी ओली, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति अब्बास के साथ बैठक में मोदी ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के साथ है।
इस दौरान PM ने एक बार फिर इजराइल और गाजा के बीच टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने बातचीत के जरिए मसले को सुलझाने की बात भी कही। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.