आज कोटा में प्रधानमंत्री मोदी भरेंगे राजनितिक हुंकार

राजस्थान में होने ववाले चुनाव में कुछ ही समय शेष है. जहाँ हर एक पार्टियों की सरगर्मी बढती है. वही ऐसे में भाजपा के लकी चरम खुद की जनसभाएं करते नज़र आ रहे हैं. जी हाँ मे बात कर रही हु प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की...जो आज विपक्षी पार्टियों की अटकलें बढ़ने के लिए राजस्थान के कोटा में जनसभा करेंगे. ये जनसभा इस लिए भी ज़रूरी है क्युकी ऐसे कायस्थ लगाई जा रही है. की शयद इस सभा में वो राजस्थान में भाजपा उमीदवार के चेहरे से पर्दा हटायेंगे. जहाँ लगातार राजस्थान की पूर्व मुख्या मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान में सभाओं को सम्भोधित कर रही थी. तो शयद ऐसा हो सकता है कि वसुंधरा राजे सिंधिया के राजनीती से सन्यास लेने वाली बात भी झूट या सच साबित हो जाये. इसीलिए आज प्रधान मंत्री द्वारा की जाने वाली जनसभा बहुत ही महत्वपूर्ण है. वही आपको बता दें की राजस्थान में 25 को चुनाव होने वाला है. इसी से ठीक 3 दिन पहले प्रधान मंत्री की ये सभा कही विपक्षियों की किरकिरी न बना दे.  


पीएम की पहली जनसभा बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में होगी. वहीं उनकी दूसरी सभा कोटा शहर में होगी. बारां में आयोजित सभा में पीएम मोदी बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे. कोटा शहर में हो रही सभा में कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र की सीटों को साधने का प्रयास किया जाएगा. पीएम मोदी की सभा से पहले ही बागियों के तेवर भी नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. वही आपको बता दें की प्रधान मंत्री दोपहर 12 बजे कोटा के दशहरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर 2 बजे सिद्धार्थ सिटी करौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी अपराह्न 4 बजे से राजधानी जयपुर में रोड शो का आगाज करेंगे. जिसके जरिये 4 किमी के रोड शो से जयपुर शहर की 10 सीटों को साधने का प्रयास रहेगा. पीएम का काफला जवाहर सर्किल, OTS चौराहा, गांधीनगर सर्किल, जेडीए सर्किल, अल्बर्ट हॉल और MI रोड होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेगा. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.