तीसरे कार्यकाल में पहले 100 दिनों में पीएम मोदी ने क्या किया?

देश में तीसरी बार मोदी सरकार का बोलबाला है ... लेकिन क्या आपने सोचा है या जानने की कोशिश की है , कि इस बार यानी की तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार कैसा काम कर रही है . तो चलिए इस बात लेखा जोखा हम आपको देते हैं ... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी पारी की शुरुआत वैसी ही की है, जैसा उन्होंने वादा किया था, चाहे वो कृषि के विकास और किसानों के कल्याण की बात हो या फिर हाईवे, मेट्रो, पोर्ट, एयरपोर्ट, पर्यावरण, गरीबों और मध्य वर्ग के लिए घर, मोदी सरकार दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाले लगभग हर क्षेत्र में अहम फैसले लेने में कोई देरी नहीं कर रही है.9 जून को शपथ लेने के बाद से 86 दिनों के भीतर मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.क्या क्या किया ये भी बता देते हैं - 

PM Modi to chair seven meetings on June 2 to decide next 100 days in office  - CNBC TV18

विकास पर जोर देते हुए, शुरुआती 100 दिनों में सरकार ने कर्मचारियों के लिए नई एकीकृत पेंशन योजना शुरू की

सरकार गठन के बाद लगभग तीन महीने में कैबिनेट की 15 बैठकें हो चुकी हैं

शहरों और गांवों में तीन करोड़ नए घर बनाने के एलान किया गया 

किसानों के लिए एमएसपी वाली सभी फसलों पर 100 रुपए से लेकर 550 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है.

हाईवे और एक्सप्रेस वे निर्माण के साथ, सरकार ने पहले 100 दिनों में ही 50,000 करोड़ रुपए से अधिक के आठ कॉरिडोर को मंजूरी दी है

वाराणसी एयरपोर्ट के विकास पर 2869 करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी दी गई है

मेट्रो की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी सरकार की अनुमति मिली है

PM Narendra Modi | After 1962, first time government has won third  consecutive term: PM Modi - Telegraph India

यानी कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की बात की जाए तो मोदी 3.0 के शुरुआती 100 दिनों में पिछले 2 कार्यकाल की तुलना में तरक्की की रफ्तार तेज है..हालांकि ये रफ्तार बनी रहेगी या नहं , ये देखने वाली बात होगी ..क्योंकि जनता की नाराजगी झेलने के बाद मोदी सरकार की ये कोशिश है कि सारा डेमेज कंट्रोल किया जा सकेA

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.