दुबई में जलवायु परिवर्तन को लेकर पीएम ने कही बड़ी बात

 

जलवायु सम्मेलन COP28 में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने दुबई में के एक स्थानीय अखबार एतिहाद से बातचीत करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ मजबूत वैश्विक सहयोग की सख्त जरूरत है। साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल साउथ (वैश्विक दक्षिण) के देशों के हितों के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। 

भारत ने पर्यावरण के लिए उठाए कई कदम
प्रधानमंत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से छुटकारा पाने के लिए भारत ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रधनामंत्री ने कहा कि मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट मिशन  जैसे प्रोजेक्ट की शुरुआत करके जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए काम किया है । इसके तहत लोगों को पर्यावरण सहयोगी जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी जानकारी साझा की कि भारत ने पर्यावरण को मद्देनज़र रखते हुए ही जनवरी 2023 में नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और इसके उपयोग के साथ ही इसके निर्यात के लिए भारत को ग्लोबल हब बनाने की योजना है।  प्रधनामंत्री ने एतिहाद से बातचीत में कहा कि भारत का लक्ष्य है कि साल 2030 तक देश में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन को 5 एमएमटीपीए तक ले जाया जाएगा। हालांकि इसके लिए करीब 100 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.