राहुल को वो बयान , जिसके लिए पीएम मोदी बोले -मैं जान की बाजी लगा दूंगा'

लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है ...ऐसे में सभी पार्टियां अपना दम लगा रही हैं....मगर अफसोस की जब--- जब राहुल गाँधी दम लगाते हैं , तो फंस जाते हैं . एक बार फिर राहुल गाँधी ने ऐसा सियासी दम लगाया कि बीजेपी उनपर टूट पड़ी ... दरअसल, विपक्षी गठबंधन ने मुंबई के शिवाजी पार्क से रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया.. उसी मौके पर राहुल गांधी ने शक्ति के खिलाफ लड़ने का बयान दिया.... उन्होंने कहा, 'हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है.. हम शक्ति से लड़ रहे हैं.... अब राहुल गाँधी के इसी बयान को बीजेपी ने अपना हथियार बना लिया है ..बीजेपी के कई दिग्गजों समेत खुद पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि हिंदू धर्म में शक्ति का मतलब नारी से है ..  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर तमतमाए चेहरे से प्रतिक्रिया दी,,,, उन्होंने कहा, मैं शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा... 

राहुल गाँधी का बयान इस वक्त सियासत में बवाल मचा रहा है . कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने "शक्ति" वाले बयान को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं.... भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर मुंबई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गाँधी ने कहा कि हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति'.... हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं.....

राहुल गाँधी का ये बोलना भर था , कि पीएम मोदी राहुल गाँधी पर आज बरस पड़े ... "प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के बयान का जवाब तेलंगाना के जगतियाल स्थित एक सभा को संबोधित करते हुए दिया... सभा में भारी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'इंडी गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है... उन्होंने कहा है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है। मांताओं-बहनों, आपको मैं शक्ति के रूप में पूजा करता हूं. मैं भारत मां का पुजारी हूं. मैं आप शक्ति स्वरूपा माता, बहन, बेटियों का भी पुजारी हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'इंडी अलायंस ने कल शिवाजी पार्क से जारी अपने घोषणा पत्र में शक्ति को खत्म करने का ऐलान किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। जीवन खपा दूंगा।'....

बता दें राहुल के इस बयान की बीजेपी नेताओं ने भी निंदा करनी शुरू कर दी... बीजेपी नेताओं ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदुओं को अपमानित करना कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन का स्वभाव बन गया है....एक्स पर सैकड़ो पोस्ट राहुल गांधी के विरोध में आने लगे हैं .. # boycottgandhis दिया जा रहा है . पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालीन की तरह ही सनातन के खिलाफ बोल रहे हैं.....

देखा जाए तो अभी हाल में ही लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर सवाल उठाया था . जिसके बाद भाजपा ने 1 दिन में पूरा का पूरा मोदी परिवार खड़ा कर दिया ... और अब राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर भाजपा उग्र हो गई है ..इससे तय हो गया है कि राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस को इस शब्द के इस्तेमाल के लिए निश्चित तौर पर सियासी खामियाजा उठाना पड़ेगा ..भाजपा को पता है , कि सियासत में एक शब्द को सियासी हथियार कैसे बनाया जाता है , अब वो राहुल गाँधी के शक्ति वाले बयान को चुनावी हथियार ही बना रही है , और कांग्रेस और राहुल गाँधी की महिला विरोधी छवि जनता के सामने ला रही है . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.