मराठा आरक्षण पर ये क्या बोल गए सीएम शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें शिवसेना, बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के नेता आए थे. बता दें महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी..जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद नहीं थी. बताया जा रहा है कि वह डेंगू के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए. उनकी पार्टी से प्रफुल्ल पटेल और अन्य नेता बैठक में आए थे. बता दें कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया .जिसमें एक्टिविस्ट मनोज जरांगे से अनशन समाप्त करने की अपील की गई है.
बैठक में पेश प्रस्ताव पर सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना यूबीटी नेता अनिल परब, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवर, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने हस्ताक्षर किया. बैठक के बाद सीएम शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी दलों ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने की बात कही.
नई दिशा ले रहा है विरोध- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें. विरोध नई दिशा ले रहा है. सीएम शिंदे ने राज्य में सभी से शांति बरतने की अपील भी की है. सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे को मराठा समुदाय के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए सरकार का सहयोग करना चाहिए.
बीड हिंसा मामले में अब तक 99 गिरफ्तारियां
बता दें जालना में अनशन पर बैठे एक्टिविस्ट मनोज जरांगे ने अल्टीमेटम दिया था कि अगर उनकी मांग पर बुधवार तक फैसला नहीं आता तो वह पानी पीना भी बंद कर देंगे. उधर, हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए मराठवाड़ा क्षेत्र में लगाया गया निषेधाज्ञा अभी भी बरकरार है और इंटरनेट सेवाएं भी सस्पेंड हैं. वहीं, बीड में हुई हिंसा को लेकर अब तक 30 एफआईआर दर्ज की गई है और 99 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
No Previous Comments found.