मीडिया से भागे नीतीश बाबू

 

 बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर लगातार घेरे में लिए जा रहे हैं . आलम ये है कि अब उन्होंने मीडिया से किनारा करना भी शुरू कर लिया है. मीडिया के माइकों का सामना करने वाले नीतीश कुमार से जब रिपोटर्स ने पूछा कि आप आज कल हम लोगों से नाराज क्यों चल रहे हैं. इसका जवाब देने के बजाय नीतीश दोनों हाथ जोड़कर झुक गए. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद दोबारा से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार के हाव-भाव बिल्कुल बदल चुके हैं. कभी-कभी मीडियाकर्मियों के सवालों से नीतीश कुमार नाराज हो जाते थे. मगर बिहार सीएम ने जिस तरह से इस बार  झुककर मीडियाकर्मियों को प्रणाम किया, उसे देखकर लोग हैरान हैं. कहा जा रहा है कि विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद से ही मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि अब वह मीडिया से दूर ही रहेंगे . 

 क्या है वायरल हो रहे वीडियो में ? 

बता दें  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देकर लौट रहे थे. तभी  गेट पर मीडियाकर्मियों का पूरा हुजूम  वहां मौजूद था. जैसे ही नीतीश कुमार बाहर निकलते हैं, वैसे ही मीडियाकर्मियों उनकी ओर बढ़ने लगते हैं. इस भीड़ में से एक आवाज आती है, 'सर, सर...सर काहें नाराज हैं?' ये सुनते ही नीतीश कुमार मीडियाकर्मियों के सामने हाथ जोड़ते हैं और फिर झुक जाते हैं. जब उनके सामने सुरक्षाकर्मी आते हैं, तो वह उन्हें हटाते हुए फिर से हाथ जोड़े हुए ही झुकते हैं. 

इस दौरान उनसे सवाल करने की कोशिश की जाती है, मगर वह किसी भी सवाल को सुने बिना सीधे अपनी कार की ओर बढ़ जाते हैं. सुरक्षाकर्मियों का पूरा दस्ता उन्हें घेरे हुए रहता है और फिर वह कार में बैठ जाते हैं. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी उनके साथ  देखा जा सकता है, वो भी उनके साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उनसे भी सवाल पूछने की कोशिश की जाती है, मगर वह भी बिना कुछ कहे चले जाते हैं. वीडियो में बिहार सरकार के और भी नेताओं और अधिकारियों को भी देखा जा सकता है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.