भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बने 18 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 397/4 का स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हुई. भारत ने न्यूजीलैंड को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पटखनी दी. वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है. वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई और कई बड़े रिकॉर्ड बने. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगाए, जिसके जवाब में कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
वर्ल्ड कप खिताब से एक जीत दूर भारत
अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेला है. यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (16 नवंबर) को खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से ही भारत की फाइनल में टक्कर होगी.
बतौर ओपनर 14 हजार रन पूरे
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं. सहवाग ने 321 मैच में 42 की औसत से 15758 रन बनाए हैं. 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़ा है. 319 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सचिन ने 346 मैच में 48 की औसत से 15335 रन बनाए हैं. 45 शतक और 75 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 200 रन बेस्ट प्रदर्शन है. दूसरी ओर रोहित ने अब तक 312 मैच में 14049 रन बनाए हैं. 40 शतक और 72 अर्धशतक लगाया है.
इस तरह भारतीय टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मैच में ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ( 80) ने 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत दी थी. गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. हालांकि आखिरी ओवर्स में बैटिंग के लिए आए थे, लेकिन शतक नहीं बना सके. मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट इतिहास का 50 शतक जड़ा.
No Previous Comments found.