बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मियों की पोल पर काम करते समय मौत कब तक
प्रतापगढ़ : बिजली विभाग में आखिर लापरवाही की भेंट कब तक चढेंगे बिजली विभाग में तैनात संविदाकर्मी? आये दिन संविदाकर्मियों की पोल पर काम करने के दौरान अचानक बिजली विभाग कर्मियों के द्वारा बिजली दे देने से पोल पर काम कर रहे संविदाकर्मी की दर्दनाक मौत हो जाती है। हर बार आखिर ऐसा क्यों होता है। जब संविदाकर्मी पावर हाउस पर जानकारी देने के बाद बिजली कटवाकर अपने गंतव्यों को बढता है और पोल पर चढकर लाइन की ठीक करता है। तो पोल पर चढे संविदाकर्मी को बताये बगैर कैसे पावर हाउस से बिजली दे दी जाती है। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है,आखिर ऐसे लापरवाह बिजली कर्मचारियों के उपर कोई कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं होती है। हर बार लापरवाही से मौतें हो रही हैं,इन सब से बिजली विभाग सीख क्यों नहीं लेता है। बस मृतक संविदाकर्मी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर सबकुछ भुला देना यह कब तक चलता रहेगा? संविदाकर्मी आखिर बली का बकरा कब तक बनता रहेगा? हर बार लापरवाह बिजली कर्मचारी कोई कठोर कार्यवाही क्यों नहीं होती है? बडा सवाल यह आमजनमानस में चल रहा है। आज भी पट्टी पावर हाउस पर तैनात गडौरी गांव का रहने वाला संविदाकर्मी अजय पाल की पोल पर लाइन ठीक करते समय अचानक पावर हाउस द्वारा बगैर किसी सूचना के बिजली आपूर्ति चलू कर दी गई। जिससे संविदाकर्मी अजय पाल की करेंट लगने से पोल पर दर्दनाक मौत हो जाती है। आनन-फानन लोग उसे पट्टी सीएचसी ले जाते हैं,जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। वहीं अपने साथी की पोल पर काम करते समय मौत होने की सूचना पाकर अन्य संविदाकर्मी पट्टी सीएचसी पहुँच जाते हैं। लाइन ठीक करते समय संविदाकर्मी की मौत की जानकारी होने पर पुलिस भी पट्टी सीएचसी पहुँच जाती है। मृतक अजय पाल की बाडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जाता है। संविदा कर्मियों का कहना है की आखिर लगातार हो रही मौतों की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या संविदाकर्मी सिर्फ जान गंवाने के लिये काम करते रहेंगे। अब देखना यह है कि जिस परिवार का पेट पालने वाला सख्स इस दुनिया से चला गया, उस परिवार को इंसाफ दिलाने के लिये जिला प्रशासन और बिजली विभाग क्या सख्त कार्यवाही करता है?
रिपोर्टर : इस्माइल खान
No Previous Comments found.