सिपाही पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप कंधई थाने के सिपाही पर लगा छेड़खानी का आरोप
प्रतापगढ़ : कंधई थाना के एक गांव की रहने वाली महिला ने कंधई थाने के सिपाही अनिल कुमार दक्ष के ऊपर आरोप लगाया है कि सिपाही बाउंड्री वॉल कूदकर हमारे हाते में घुस आया और हमारी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। जब वह विरोध करने लगी तो धमकी दिया कि हम तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे।जिसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो के साथ महिला ने आज एसपी ऑफिस में लिखित तहरीर दी है। हमारी इस बाबत जब कंधई एसएचओ अवन कुमार दीक्षित से बात की गई उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव में झगड़े के दौरान पुलिस पहुंची थी।सिपाही वीडियो बना रहा था।उक्त महिला हाथ से मोबाइल छीनने लगी।मोबाइल बचाने के दौरान यह सब हुआ है।हाथ पकड़ने की बात ग़लत है। मारपीट के मामले में दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
रिपोर्टर : इस्माइल खान
No Previous Comments found.