नेशनल डांस स्पॉट चैंपियनशिप में किंग अमितेश डांस अकेडमी के बच्चो का दिखा जलवा

प्रतापगढ़ : उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय नेशनल डांस स्पॉट चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन दिखाते हुए प्रथम रही।, जिसमें प्रतापगढ़ यूपी के किंगअमितेश डांस अकैडमी से १० बच्चो परी , नीती ,अभिनव,संस्कार, अनन्या, आयुष, अक्षत, लक्ष्य, ओम, जारा  ने भाग लिया था इसमें सात बच्चों ने स्वर्ण पदक एवं तीन बच्चों ने रजत पदक हासिल किया और डांस सपोर्ट काउंसिल आफ इंडिया एवं उत्तराखंड डांस संगठन की ओर से मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया नैनीताल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 14 राज्य के बच्चों ने भाग लिया था। बच्चो के प्रशिक्षुओं अमितेश, विराज ,सम्राट और श्रेय ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
सी न्यूज़ भारत संवाददाता मुकेश जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.