चलती गाड़ी अनियंत्रित हो कर हाईवे से लगभग 20 फीट नीचे जाकर रुकी।
प्रतापगढ़ : पट्टी से ढकवा जा रही थी फोरव्हील गाड़ी व्हाइट स्विफ्ट दाउदपुर क्रॉस करने के बाद रेलवे क्रॉसिंग नहर की पुलिया पूर्वांचल हाईवे से पहले चलती गाड़ी अनियंत्रित हो कर हाईवे से लगभग 20 फीट नीचे जाकर रुकी। गाड़ी को खाई में देखकर आसपास के लोगो हड़कंप मच गया। काफी भीड़ जमा हो गई। गाड़ी को बाहर निकला गया। मौके पर गाड़ी को देवसरा थाना ले आया गया। गाड़ी में चार लोग बैठे थे। आसपास के लोगो ने चारों लोगो को बाहर निकाला।बताया जा रहा है चारों लोग अभी सही सलामत है। गाड़ी देवसरा थाने में मौजूद है देवसरा पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर : अवनीश पाण्डेय
No Previous Comments found.