डेंगू से विवाहिता ने तोड़ा दम, परिजनो में शोक की लहर

प्रतापगढ़ : पति के साथ दिल्ली रह रही है एक विवाहित एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पट्टी क्षेत्र के बंधवा बाजार की रहने वाली विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मूल रूप से बंधवा बाजार के रहने वाले बंधवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल के छोटे भाई फूलचंद्र जयसवाल का बेटा राहुल जायसवाल अपनी पत्नी संध्या जायसवाल के साथ दिल्ली शहर मे रहता है। 2 दिन पहले संध्या की तबीयत अचानक खराब हुई तो पति राहुल उसे लेकर इलाज शुरू किया बाद में तबीयत खराब होने पर उसे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर डॉक्टरो ने जांच के दौरान डेंगू होने की पुष्टि किया और इलाज शुरू किया लेकिन संध्या की बुधवार की रात अचानक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

दो बेटियों को हमेशा के लिए छोड़ गई संध्या

संध्या का विवाह 2020 में बंधवा बाजार के राहुल के साथ हुआ था उनकी 2 साल की एक बेटी तथा 6 माह की दूसरी बेटी है। संध्या की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं दो मासूम बच्चे अपनी मां को न पाकर कर बिलख रहे हैं। संध्या की मौत पर जायसवाल समाज बंधवा बाजार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल निजी आवास पर जा कर शोक संवेदना व्यक्त किया सहित क्षेत्र की व्यापारियों और जायसवाल समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

रिपोर्टर : रोहित जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.