शिवानी जायसवाल व केशा यादव बिहार में बनी शिक्षक बढ़ाया पट्टी का मान
प्रतापगढ़ : पट्टी डिग्री कॉलेज में छात्रा रह चुकी शिवानी जायसवाल पुत्री नन्हे लाल जायसवाल ने तथा केशा यादव ने बिहार में शिक्षक बनकर पट्टी क्षेत्र का मान बढ़ाया है जिससे उनके परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया। केशा यादव ने एक छोटे परिवार गांव बिजहरा व पोस्ट बिजहरा- ब्लॉक बाबाबेलखरनाथ धाम -तहसील पट्टी जनपद- प्रतापगढ उत्तर प्रदेश के मुल निवासी है उन्होने अपनी पुरी शिक्षा अपने माता पिता के मुल निवास स्थान बिजहरा मे रहकर किया केशा यादव के दो भाई और चार बहन है केशा यादव भाई बहनो से सबसे छोटी है केशा पढने मे पहुंच अच्छी है केशा यादव ने बताया कि उनकी हिन्दी बिषय और अच्छा है हिन्दी से उन्होने बी,एड करके इलाहाबाद मे जाकर तैयारी करके शिछक कि परीक्षा पास किया केशा यादव ने इस परीक्षा मे 69 स्थान प्राप्त की है उन्होने बिहार राज्य परिषद से पास किया इस अपार खुशी से पुरा गांव बिजहरा (बदियापुर)ही नही पुरे जिले का नाम रोशन इस बेटी ने किया। इसी तरह पट्टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी0एड0 संकाय की छात्रा रह चुकी शिवानी जायसवाल ने परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शिवानी के शिक्षक बनने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश पांडेय सहित अन्य प्राध्यापकों ने खुशी जाहिर किया है।
रिपोर्टर : रोहित जायसवाल
No Previous Comments found.