ग्रामीण खेल लीग जिला कबड्डी एसोसिएशन
प्रतापगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग तथा खेल संघ द्वारा आयोजित खंड स्तरीय उ प्र ग्रामीण खेल लीग जिला कबड्डी एसोसिएशन प्रतापगढ़ के तत्वावधान में ब्लाक पट्टी में आज दिनांक 30-11-2024 रामराज इंटर कॉलेज पट्टी के मैदान पर सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर बालक वर्ग तथा सब जूनियर , जूनियर बालिका वर्ग का आयोजन रामराज इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपराह्न 10:00 रामराज इंटर कॉलेज पट्टी के प्रधानाचार्य रमेशचंद्र मिश्रा ने किया अपने उद्घाटन भाषण में श्री मिश्रा जी ने खेल के बारे विस्तृत जानकारी दिया । बालक वर्ग में 12टीमों तथा बालिका वर्ग में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया फाइनल मुकाबला सब जूनियर बालक वर्ग फाइनल रामराज इंटर कॉलेज पट्टी और पट्टी नगर के मध्य खेला गया जिसमें राम राज इंटर कॉलेज पट्टी को 18अंक तथा पट्टी नगर टीम को 11अंक प्राप्त हुए इस तरह से राम राज इंटर कॉलेज पट्टी टीम विजेता तथा पट्टी नगर टीम उपविजेता जूनियर बालक वर्ग फाइनल में रामराज इंटर कॉलेज पट्टी और पुरे देवजानी इंटर कॉलेज की टीम विजेता तथा नेवादा कला की टीम उपविजेता रही इसी तरह सीनियर बालक वर्ग रामराज इंटर कॉलेज पट्टी और मानदाहा विजेता रही हैं रामराज इंटर कॉलेज पट्टी उप विजेता रही हैं प्रतियोगिता में अंपायर एवं रेफरी की भूमिका श्रीलालजी तिवारी लालमणि सिंह मुख्य स्कोरर की भूमिका में श्री शैलेश सिंह शैलू रहे बहुत से गणमान्य महेंद्र कुमार शुक्ल वेद प्रकाश उपाध्याय, राजेश दुबे, प्रमोद दुबे निलाभ आदि व्यक्तियों उपस्थिति रहें हैं जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बीरेंद्र सिंह के संयोजन हुआ ।
रिपोर्टर : शिव कुमार सोनी
No Previous Comments found.