हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनसत्ता दल का 6वा स्थापना दिवस
प्रतापगढ़ : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के प्रताप सदन में जिलाध्यक्ष श्री राम अचल वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी का 6वा स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष माननीय विनोद सरोज एवम मुख्य वक्ता के रूप मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ के एन ओझा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे माननीय राजा भैया के प्रतिनिधि हरि ओम संकर श्रीवास्तव व एमएलसी प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार सिंह लाल साहब रहे। कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी के साथ सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अपने-अपने पदाधिकारी के साथ सहभगिता की। जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा जी द्वारा गरीबों में कमल वितरण किया गया। इसके पश्चात पार्टी के स्थापना दिवस पर हर वर्ष की बात इस वर्ष भी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में डॉक्टर सोनेलाल पटेल संयुक्त राज्य चिकित्सालय प्रतापगढ़ में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी जी ने स्वयं एवं जिला सचिव मनोज सिंह एवं आजाद विक्रम , मोहित वर्मा, देव प्रताप सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक के मेडिकल अफसर डॉक्टर अब्बास मुस्तफा एवं काउंसलर श्रीमती कुसुम लता गुप्ता तथा लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट सहित रक्तदान की टीम ने सभी का रक्तदान संपन्न कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि रक्तदान पुण्य का काम है ।रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए । इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख कुंडा,ब्लॉक प्रमुख बिहार, ब्लॉक प्रमुख बाबागंज, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंडा एवं नगर अध्यक्ष पंचायत डेरवा, विनोद पटेल, मुन्ना सिंह,अजय यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्टी के जिले के प्रधान महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह मुन्ना, जिला महासचिव राजकुमार सिंह एवं संतोष द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ सिंह, अधिवक्ता मंच के जिला महासचिव अरुण सिंह महिला अध्यक्ष वंदना उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भानु सिंह, छीर सागर तिवारी, दिलीप पांडे नगर अध्यक्ष विनय सिंह, जिला सचिव राम समुझ त्रिपाठी, युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह,जिला महासचिव अभय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र प्रताप बीरू, जिला सचिव आजाद विक्रम एवं मनोज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सदर रामचंद्र सिंह, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद गौतम, सौरभ सिंह, कैलाश पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, शिवम वर्मा, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : शिव कुमार सोनी
No Previous Comments found.