ब्रेक डांस से गिरा छात्रा का मोबाइल छीनैती की लगाई आरोप

प्रतापगढ़ : ऐतिहासिक पट्टी के मेले में स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी की एक छात्रा जो पहाड़ामुरारपट्टी गांव की रहने वाली है ब्रेक डांस पर झूला झूल रही थी। उसका मोबाइल ब्रेक डांस से नीचे गिर गया झूला झूलते झूलते वह अपना सुध बुध भूल गई। पीड़िता मेला मैदान में अस्थाई महिला थाना पर पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति पर छीनैती का आरोप लगाई जिस पर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूलने लगे। मेले में तैनात उप निरीक्षक शुभम सिंह को बात पची नहीं सूझबूझ करते हुए छात्रा का मोबाइल सर्विलांस टीम से मदद लेकर पता लगा लिया और फिर सर्विलांस से मिली सूचना के आधार पर मोबाइल की खोजबीन शुरू कर दी मोबाइल ब्रेक डांस के पास ही लावारिस स्थिति में पड़ी थी। उप निरीक्षक शुभम सिंह ने अस्थाई महिला थाना पर महिला उपनिरीक्षक अर्चना को सुपुर्द किया। पीड़िता छात्रा की मोबाइल उप निरीक्षक अर्चना ने छात्रा को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

 

रिपोर्टर : शिव कुमार सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.