अध्यनरत रहे राकेश पाल बिहार में ललित कला शिक्षकपुरुष वर्ग में प्रथम स्थान लाकर प्रतापगढ़ का बढ़ाया सम्मान
प्रतापगढ़ : रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ में अध्यनरत रहे राकेश पाल बिहार में ललित कला शिक्षकपुरुष वर्ग में प्रथम स्थान लाकर प्रतापगढ़ का बढ़ाया सम्मान विद्यालय में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया गया जश्न
नगर स्थित रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी प्रतापगढ़ में कला अध्यापक श्री उमापति पाल जी के पुत्र राकेश कुमार पाल पुरुष ललित कला में बतौर शिक्षक के रूप में बिहार पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान लाकर प्रतापगढ़ का परचम लहराया राकेश पाल जी हाई स्कूल एवं इंटर की पढ़ाई रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में की थी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि राकेश जी की इस सफलता से विद्यालय का गौरव बढ़ा हम सब उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं शिक्षक उमापति पाल सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोर्टर : शिव कुमार सोनी
No Previous Comments found.