पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी रुचि रखना चाहिए - अंकित तिवारी
प्रयागराज : मेजा क्षेत्र के बगहा चौकी सिरसा स्थित एम एल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन कबड्डी, बास्केट बाल, लांग रेस, खो खो का फाइनल खेला गया। लांग रेस प्राइमरी में ब्लू हाउस की टीम विजई रही। बास्केट बाल प्राइमरी में यलो हाउस की टीम ने जीत दर्ज किया इसी प्रकार खो खो जूनियर में रेड हाउस और सीनियर में ग्रीन हाउस की टीम ने जीत हासिल किया। कबड्डी सीनियर में रेड हाउस की टीम विजई रही। सिरसा चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी ने खेल में जीते हुए बच्चो को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। बच्चो को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि स्कूल में बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी रुचि लेना चाहिए क्योंकि खेल कूद से शारीरिक मानसिक दोनों विकास होता है। सब इंस्पेक्टर गौरव यादव ने बच्चो से कहा कि विद्यालय ज्ञान का मंदिर है और शक्ति का केंद्र है बच्चे स्कूल से ही आगे बढ़ते हैं। चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने भी जीते हुए बच्चो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने बच्चो और अतिथि को धन्यवाद दिया। इस दौरान अभिरंजन गुप्ता, विपिन शुक्ला, खेल शिक्षक गौरव पाण्डेय, मोहनीश मिश्रा, कुलदीप शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, कमलेश शर्मा, विपुल यादव, बिजेंद्र राय, विजय जैसल, अविनाश, नवदीप यादव, मदन लाल, रवि केशरी, रिशु, पूजा त्रिपाठी, रीना यादव, सविता, इति सिंह ने बच्चो का खेल कूद में सहयोग किया।
रिपोर्टर : अनिल कुमार मौर्य
No Previous Comments found.