प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां शुरू
![](news-pic/2024/December/07-December-2024/b-prayagraj-071224104035.jpeg)
प्रयागराज : मेजा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां की जा रही है तो दुसरी ओर प्रयागराज के स्नार्थियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग के 58 किलोमीटर तक शटल बस चलाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है यमुना पार के कुछ बाजारों तक ही यह सुविधा दी जायेगी वहीं 35 किलोमिटर मेजा रोड बाजार तक इसकी सुविधा न दिये जाने से उक्त बाजार के आप पास लोगो का गहरा रोष व्याप्त है इस सन्दर्भ में भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मांग करते हुए प्रयागराज से मेजा रोड तक शटल बस चलाए जाने की मांग की है उनका कहना है कि मेजा रोड यमुनानगर के कोरांव मांडा रोड़ उरुवा के तरहार इराके का मध्य है मेजा रोड से ही होकर लोग प्रयागराज जाने का मुख्य मार्ग है।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा
No Previous Comments found.