महादेव मंदिर के प्रांगण में जन जागरण एवं भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया
प्रयागराज : 146 वां सप्ताह नियमित स्वच्छता अभियान द्वारा सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सौजन्य से" दिनांक-22.12.2024 को कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक यादव के नेतृत्व में स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में जन जागरण एवं भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नवागंतुक एडवोकेट राघवेंद्र मिश्र जी द्वारा स्वच्छता पर जानकारी देते हुए,आम जनमानस से आस्था के धर्म स्थान पर स्वच्छता रखने की जोरदार अपील की गई। कार्यक्रम में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी,धीरज यादव,सहदेव चौरसिया, आत्म प्रकाश यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव,धीरज राजवानी, संदीप केसरवानी,ज्ञान प्रकाश मिश्रा, नीरज पांडेय,ऋषिकेश प्रजापति, विनोद गुरानी, सनी यादव, बालकुंवर,उज्जवल यादव, दीपक शर्मा, गौरव यादव,सौरभ यादव, आर्यन यादव,दया शंकर पाण्डेय,तुलसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.