सुरंग से निकले गए मजदूरों का लाइव टेलीकास्ट देख कर भावुक हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी
उत्तराखंड में टनल में फसे 41 मजदूरों को बड़ी मशक्कत के बाद बहार निकलय गया. बता दें की पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे मजदूरों को पाइप के ज़रिये खाना पानी एवं उनके ज़रूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही थी. वही बीते मंगलवार को उन्हें टनल के बहार निकला गया जिसका लाइव टेलीकास्ट देख कर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक हो गए. बता दें की टनल से निकले गए सभी मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है. वे सभी स्वस्थ हैं. मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक बयान में सभी की स्वस्थ होने की बात को दर्शाया जिसके बाद सभी को अस्पताल में भारती कराया गया है.
उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों का मंगलवार शाम जब रेस्क्यू किया जा रहा था, तब पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की लाइव कवरेज देखी थी. सूत्रों के मुताबिक, लाइव कवरेज के दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए थे. आखिरकार, टनल से सभी 41 मजदूरों के सुरक्षित निकाल लिए जाने के बाद पीएम मोदी ने देर शाम उनसे फोन पर बातचीत भी की थी.
पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल जाकर की मजदूरों से मुलाकात
बुधवार सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौड़ अस्पताल जाकर मजदूरों से मुलाकात की. मंगलवार शाम को बचाए जाने के बाद मजदूरों को चिन्यालीसौड़ अस्पताल लाया गया था. मुलाकात के बाद धामी ने बताया कि श्रमिकों की स्थिति अच्छी है.
12 नवंबर को सुरंग के अंदर गिरा था मलबा
बता दें कि सिलक्यारा-बड़कोट सुरंगकेंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा है. सुरंग के अंदर 12 नवंबर को मलबा गिरा था, जिससे अंदर मौजूद 41 श्रमिक फंस गए थे.मंगलवार शाम करीब 7 बजे मलबे के आखिरी हिस्से को हटाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया.
No Previous Comments found.