'रामनवमी आ रही है, पाप करने वालों को भूलना मत...', प्रधानमंत्री
लोकसभा चुनाव के माहौल है और ऐसे में कई नेता अपनी अपनी रैली और जनसभा कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आये दिन रैलियां और जनसभा करते रहते हैं वहीं हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा पहुंचे जहाँ उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया. जिसके बाद उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक पर निशाना साधते हुए हमला बोला है. उन्होंने अपने जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना बताते हुए कई सारी ऐसी बातें बोली इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में बनाने वाले भव्य राम मंदिर के बारे में भी चर्चा की..आइये जानते हैं विस्तार से,
'रामनवमी आ रही है, पाप करने वालों को भूलना मत...', प्रधानमंत्री
पिछले दिनों आयोध्या में बनी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्टा हुई, जिसमें विपक्ष के कई दलों ने हिस्सा नहीं लिया. ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, आज राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है. जो पांच सौ वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और आरजेडी वर्षों तक कोशिश की, वो बन कर तैयार हो गया. देशवासियों के पैसों से मंदिर बना है, देशवासियों ने बनाया है. वहीं पीएम मोदी ने INDIA ब्लॉक को घेरते हुए कहा कि यहां गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा दल कहता है कि असली उम्मीदवार कोई और है, आपस में ही सिर फुटव्वल मचा रखा है. ये मजबूरी में एक साथ आए हैं, INDIA गठबंधन मतलब देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना. इस गठबंधन के लोग भारत को बांटने की बात करते हैं. कांग्रेस और आरजेडी एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं. इन लोगों को सत्ता की लत लगी हुई है. ये सत्ता से बाहर जाते ही पानी से निकली मछली की तरह छटपटाते हैं.
No Previous Comments found.