चौहान गुट ने 141वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश

रायबरेली : 22 नवंबर 2024 जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 141 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है। बीते 17 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक लावारिश लाश नया पुरवा, रेलवे लाइन के किनारे मिला था, जिसको लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल अजय  सिंह, पीएनओ:972467346, थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया। आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट। इस मौके पर  प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, गुफरान खान, गुड्डू, नीलेश आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर  : आलम कादरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.